
मानपाडा पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक पद पर राम चोपडे की नियुक्ति
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Jul 26, 2023
- 166 views
डोम्बीवली ।। मानपाडा पुलिस स्टेशन के निरीक्षक(अपराध ) पद पर राम चोपडे की नियुक्ति की गयी है। 2005 बैच के राम चोपडे मानपाडा में नियुक्त होने से पहले डी जी ऑफिस में कार्यरत थे । राम चोपडे मुम्बई, गढचिरौली , नवी मुम्बई में कार्य कर चुके हैं । कार्य के आनुभवी राम चोपडे ने एक मुलाकात में बताया कि मानपाडा पुलिस स्टेशन भले ही उनके लिए नया है लेकिन सभी को साथ लेकर चलने की आदत के चलते वह जल्द ही कार्य को समझ लेंगे और मानपाडा की हद में शांति- व्यवस्था बनाने में मददगार साबित होंगे ।
रिपोर्टर