
अलग अलग मामले में वांछित तीन गिरफ्तार
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Jul 28, 2023
- 262 views
बरसठी, जौनपुर ।। बरसठी पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में वांछित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है ।
बताते चलें कि रामपुर अंतर्गत आने वाले जीतापुर ग्राम निवासी सुंदरम गौड़(19) पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था । संबंधित मामले में सुंदरम फरार चल रहा था जिसकी पुलिस सरगर्मी से खोजबीन कर रही थी । गुरुवार को 8:30 बजे के करीब सुंदरम के मियाचक तिराहे पर होने की जानकारी बरसठी थाना अध्यक्ष गोविंद देव मिश्र को मिली उन्होंने तत्काल उपनिरीक्षक शिवपूजन व हेड कांस्टेबल राधेश्याम के साथ मिलकर सुंदरम को हिरासत में ले लिया और उस पर विधिवक कार्रवाई शुरू कर दी ।
रिपोर्टर