स्वच्छता मिशन को मुंह चिढ़ा रही है चहनियां कस्बा

चहनियां, चंदौली ।। चहनियां स्थित कस्बा में केंद्र व प्रदेश सरकार की स्व्च्छता अभियान मुंह चिढ़ा रही है । कस्बा में कूड़े का अंबार के पास नाली जाम है । एक तो कई घरों का पानी नही निकल रहा है । ऊपर से वही पास में पूजन अर्चन करने वाली महिलाओं को दुर्गध का सामना करना पड़ता है । सफाई कर्मी व अधिकारी मस्त है । 

चहनियां कस्बा में धानापुर मुख्य मार्ग पर चौराहे से डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर ज्यादा मात्रा में कूड़े का अंबार लगा हुआ है । जिसके चलते पास में खुली नाली भी जाम हो गयी है । कस्बा में नाली जाम के कारण दर्जनों घरों के नाबदान का पानी की निकासी नही हो रही है । कस्बा के लोग परेशान है । वही पास में सावन के महीने में डीह बाबा का पूजा करने वाली महिलाओं को भी दुर्गध का सामना करना पड़ता है । कस्वावसियो का कहना है कि कूड़े की ढेर से एक तो दुर्गध उठता है । ऊपर से कूड़े के कारण पानी निकासी की नाली भी जाम हो गयी । जिससे घरों का पानी घरों में रह जा रहा है । लोग बाल्टी से उदह कर फेंकते है । जबकि ब्लाक के सभी अधिकारी इस बात से अवगत है । कई बार शिकायत के बाद भी सुनने को तैयार नही है । यहां रहने वाले कैसे रहते है खुद ही यहां कूड़े के पास बैठकर देख ले । सबसे बड़ी समस्या घरों से पानी निकासी की है । यदि जल्द ही इस समस्या से निजात नही दिलाया गया तो लोग ब्लाक मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट