
सीडीपीओ बरहनी ने आंगनबाड़ी केंद्र पई का किया आकस्मिक निरीक्षण,अनुपस्थित कार्यकत्री का रोका मानदेय
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Aug 08, 2023
- 125 views
चंदौली ।। सीडीपीओ बरहनी प्रधान सहायक सौरभ सिंह एवं मुख्य सेविका नीलू मिश्रा ने सोमवार को आंगनबाड़ी केंद्र पई का आकस्मिक निरीक्षण किया जिसमें कार्यकत्री रागिनी सिंह तथा सहायिका सुनीता यादव अनुपस्थिति मिली । सीडीपीओ बरहनी रामप्रकाश मौर्या ने बताया कि रागिनी सिंह का आंगनबाड़ी केंद्र प्राथमिक विद्यालय पई में संचालित होता है प्राथमिक विद्यालय पई के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सहायक अध्यापक पवन कुमार परमानंद सिंह यादव ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री रागिनी सिंह एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री कंचन राय तथा इनकी सहायिका सुनीता यादव तथा गीता देवी कभी भी आंगनबाड़ी केंद्र पर उपस्थित नहीं होती है.आंगनबाड़ी केंद्र पई-2 के लिए आंगनबाड़ी भवन बना हुआ जहां आंगनबाड़ी कार्यकत्री कंचन राय भी कभी अपने आंगनबाड़ी केंद्र पर उपस्थित नहीं होती है. इसपर सीडीपीओ बरहनी ने तत्काल वेतन रोकते हुए वहां का चार्ज सहायिका के हवाले करने का प्रधान सहायक को निर्देश दिया हैं।
रिपोर्टर