
सनातन धर्म के आराध्यों व धर्म के अनुयायियों के प्रति गंदे शब्दों के उल्लेख की वजह से दो पक्षों में भारी तनाव
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 25, 2023
- 647 views
जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर(बिहार) ।। जिला अंतर्गत मोहनियां परसथुआं राष्ट्रीय राजमार्ग 30 मुजान गेट पर समाज के दुश्मनों के द्वारा सनातन धर्म के आराध्य व सनातन धर्म अनुयायियों के प्रति गंदे शब्दों के उल्लेख की वजह से, दो पक्षों में भारी तनाव दोनों पक्षों की ओर से लगभग आधा दर्जन लोग घायल, प्रशासन के सक्रियता के उपरांत स्थिति नियंत्रित। आपको बताते चलें की जिला के मोहनियां थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनियां आरा पथ मुजान गेट पर, विगत दिनों समाज के दुश्मनों द्वारा सनातन धर्म अनुयायियों के साथ सनातन धर्म के आराध्य भगवान श्री राम, मां काली इत्यादि आराध्यों के प्रति बहुत ही गंदे भाषाओं का लिखित उल्लेख किया गया था। सैकड़ों ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार जिसे देख सनातन धर्म के अनुयायियों द्वारा आक्रोश व्यक्त किया गया। जिसके उपरांत सनातन धर्म के अनुयायियों द्वारा स्थल पर पहुंचकर लिखित गंदे उल्लेख को पेंट कर मिटाया गया, साथ ही गेट के ऊपरी भाग पर सनातन धर्म का झंडा लगा दिया गया। जिसके विरुद्ध ईसाई धर्मावलंबियों (भीम आर्मी) के समर्थकों द्वारा भारी संख्या में एक जूट हो दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया गया। जिसमें की दोनों पक्ष की ओर से लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंच मोहनियां थाना प्रशासन द्वारा स्थिति को नियंत्रित किया गया। इसके बावजूद गुरुवार को ईसाई धर्मावलंबीयों (भीम आर्मी) के द्वारा मुजान गांव पहुंचकर सनातन धर्म के विरुद्ध नारेबाजी किया गया, जिससे कि दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। हिंदी नव वर्ष के बाद से यह देखा जाए तो जिला में यह कोई पहला मामला नहीं है, वर्तमान जिला पदाधिकारी सावन कुमार के कार्यभार संभालने के बाद से सनातन धर्म द्रोही सक्रिय हो गए हैं। कैमूर जिला में ऐसा कभी इतिहास नहीं रहा है कि 5 महीने के अंतराल में लगातार चौथी बार सनातन धर्म द्रोहियों द्वारा इस तरह का कुकृत्य किया गया हो। ऐसे शुक्रवार के दिन मुजान गांव में पहुंचने पर यह पाया गया कि राजनीतिक कार्यकर्ताओं द्वारा दोनों पक्षों को समझाने बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। संदर्भ में थाना अध्यक्ष मोहनियां से दूरभाष के माध्यम से वार्तालाप कर जानकारी आदान-प्रदान किया गया, स्थिति नियंत्रण में है।
रिपोर्टर