
भगवानपुर पतरिहा गांव में बिजली विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बकायेदारों का पोल से काटा कनेक्शन
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 25, 2023
- 287 views
संवाददाता सिंगासन सिंह यादव
कैमूर ।। भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के मोकरम पंचायत के पतरिया गांव में बिजली बिल के बकायदार कंज्यूमरों का काटा गया कनेक्शन वहीं भगवानपुर जेई सत्येंद्र कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 35 कंज्यूमरों का कनेक्शन काटकर पोल से हटा दिया गया है। भगवानपुर जेई ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि एक टीम का गठन किया गया जहां मेरे निगरानी में रहते हुए आदित्य कुमार मनोज पटेल अखिलेश कुमार रजक मिस्त्री रविंद्र कुमार जय कुमार सभी लोग पहुंचकर पतरिहा गांव पहुंचकर बिजली बिल बकायेदारों का कनेक्शन काट दिया गया वहीं कुछ लोग कनेक्सन कटते देख कुछ लोगों ने अपना बिल वही तत्काल जमा करते हुए अपने कनेक्शन को बच्चा लिए बकायेदारों में बाकी पैसा जो की द्वारिका शाह का₹23000 राजेश्वर बिंद 35009 रुपया रंजू देवी 10862 रुपया सुरेंद्र दुबे 44538 रुपया लक्ष्मीना कुंवर 23201 देवबंद दुबे 40861 ऐसे लोगो तकरीबन 35 लोगों का कनेक्शन काटा गया और वही बताया गया कि अब जो भी चोरी से बिजली जलायेगे उसके ऊपर बिजली विभाग की बहुत बड़ी कार्रवाई किया जाएगा
रिपोर्टर