
बारिश की कामना को लेकर नगर रहा बंद नगर के बाहर बनाया भोजन
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Sep 01, 2023
- 550 views
तलेन ।। शुक्रवार को नगर में बारिश की कामना को लेकर दोपहर तक नगर बंद रहा| सभी नगर वासियों ने बारिश की कामना को लेकर नगर के बाहर जंगल में जाकर भोजन बनाया| नगर व क्षेत्र में पिछले कई दिनों से बारिश नहीं होने से किसान चिंतित है क्षेत्र में बारिश न होने के कारण के सोयाबीन, मक्का आदि की फसल सूखने लगी है तथा नष्ट होने की कगार पर आ गई है | उसी को लेकर नगर पटेल नारायण सिंह यादव द्वारा नगर में नगर के बाहर भोजन बनाने की मुनादी करवाई गई थी उसी को लेकर नगर के सभी धर्मावलंबियों ने गांव बाहर भोजन बनाया व अपने अपने इष्ट देवताओं की पूजा अर्चना कर भोग लगाया तथा बारिश की दुआ व कामना की|
रिपोर्टर