बोदरी गाँव के रामचन्दर तिवारी जी का गम्भीर बिमारी के चलते दुःखद निधन।

जौनपुर ॥ चन्दवक थाना क्षेत्र के बोदरी गाँव निवासी 85 वर्षीय रामचन्दर तिवारी जी का गम्भीर बिमारी के कारण सुबह में निधन हो गया।परिवार जनों में बेहद शोक का माहौल हो गया।सुबह से शाम तक उनके आवास पर गांव वालों एवं रिश्तेदारों का तांता लगा रहा।दुखी मन से परंपरा अनुसार उनके अंतिम संस्कार की तैयारी हुई । रामचन्दर तिवारी जी के पुत्र विशेश्वरनाथ तिवारी कोटेदार व पौत्र अंकित तिवारी जी ने नम आंखों से अपने पिता को परिजनों के साथ कंधा देकर अंतिम संस्कार हेतु। औड़िंहार घाट गये।जहाँ अंतिम संस्कार हुआ। शोकाकुल परिजनों को दुख की घडी़ मे उनके गांव वाले, मित्रगण,रिश्तेदारों ने शोक व्यक्त करते हुए ढांढस बंधाया। मौके पर रितेश सिंह कोटेदार सुबाष यादव कोटेदार रामअवध तिवारी पूर्व प्रधान अच्छेलाल राजभर सरोज तिवारी बाबा रामाश्रय भारद्वाज दशरथ तिवारी विनोद राजभर मृत्युंजय सिंह कोटेदार मनोज राजभर व सैकड़ों लोग सामिल रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट