सीआरपीएफ की दो ट्रक एवं एक बोलेरो की टक्कर में दो महिला सहित एक जवान घायल

रोहतास ब्यूरो चीफ संजय तिवारी की रिपोर्ट

सासाराम (रोहतास) ।। नोखा थाना क्षेत्र के तराढ़ एव पेनार  के गांव के बीच में सीआरपीएफ की दो ट्रक और एक बोलेरो के बीच टक्कर में एक सीआरपीएफ जवान और दो महिलाएं घायल हो गई। घटना मंगलवार की शाम की बताई जा रही है ।घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आरा  सासाराम मुख्य पथ  पर दिल्ली नोएडा से इंफाल सीआरपीएफ की गाड़ी जा रही थी ।जहां पर की जखनी  पुल से आगे निकलने के बाद बोलेरो ओवरटेक करते हुए सीआरपीएफ की गाड़ी से आगे निकलने लगी जहां पर की सामने से एक गाड़ी आई और बोलेरो अपने लेने में जाने लगी तो सीआरपीएफ की ट्रक से टकरा गई और वहीं पीछे से  एक सीआरपीएफ के ट्रक आ रही थी। जो  रोकने के लिए ब्रेक लगाई लेकिन अचानक ब्रेक फेल हो गई ।जिसके बाद यह ट्रक  अनियंत्रित होकर के पलट गई और बोलेरो सीआरपीएफ की गाड़ी में जाकर टक्कर मार दी। जिनमें की सीआरपीएफ की जवान अजय विश्वास घायल हो गए। जिन्हें की नोखा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए एक राहगीर द्वारा लाया गया। जिनका इलाज नोखा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अजय प्रताप ने प्राथमिक उपचार कर एंबुलेंस से बेहतर उपचार के लिए सासाराम रेफर कर दिया गया। वहीं बोलेरो में सवार अरथु  गांव के संगीता कुमारी और सीता कुमारी भी घायल हो गई। जिन्हें  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट