11 सूत्री मांगो को लेकर पंच और सरपंच संघो ने दिया एक दिवसीय धरना



भाजपा के विधान परिषद संतोष कुमार सिंह ने संघ को समर्थन करते हुए कहा की अगर सरकार इनलोगो की मांग नही मानी तो सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई होगी



कैमूर।।  जिले के रामगढ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित पीपल पेड़ के नीचे ग्राम कचहरी और सरपंच संघ ने  11 सूत्री मांगों को लेकर दिया एक दिवसीय धरना वही उनके मांगों को समर्थन को लेकर कैमूर रोहतस के  विधान पार्षद संतोष कुमार सिंह पहुंचे और उन्होंने कहा कि पंचायत के जो सम्मानित पद है सरपंच का उनका  11 सूत्री मांग है इसमें जो  माननीय मुख्यमंत्री सरकार के द्वारा कहा गया था जो बाबासाहेब ने पंचायत की कल्पना की थी जो पंचो और पंचायत में जो सरपंच की भूमिका होती थी त्रेता और द्वापर में जो पंचो की भूमिका होती थी आज वह जज की भूमिका होती है लोकतंत्र में जब से देश आजाद हुआ है देश का बड़ा लोकतांत्रिक प्रक्रिया में जो जज की पद होता है या पंचायत में सरपंच का होता है ताकि कोर्ट में न जाना पड़े उसके लिए ग्राम कचहरी का नियुक्ति करना पुलिस व्यवस्था करना 7 साल के नीचे जो भी सजा होगी या वही इन्होंने माननीय मुख्यमंत्री ने आश्वाशन दिया था की पंचो को सशक्त बनाएंगे अगर उनकी मांगों को नहीं सरकार मानी तो सड़क से लेकर सदन तक इसकी लड़ाई होगी मौके पर पांच सरपंच सहित पंच और सरपंच प्रतिनिधि मौजूद रहे।




रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट