थाना प्रशासन द्वारा वाहन जांच के क्रम में वसूला गया 10500 का जुर्माना

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट 


कुदरा (कैमूर) ।। थाना प्रशासन द्वारा थाना परिसर के समीप सोमवार को एवं थाना क्षेत्र के पुसौली गोला बाजार के समीप मंगलवार को वाहन जांच के क्रम में चालकों से यातायात के नियमों में अनियमितता बरतने के जुर्म में वसूला गया 10500 रुपए की जुर्माना राशि। संदर्भ में जानकारी देते हुए अपार थाना अध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा बताया गया कि वाहन की चोरी वाहन से घटना दुर्घटना एवं अवैध सामग्रियों की परिचालन पर रोक लगाने के दृष्टिकोण से कुदरा थाना प्रशासन द्वारा कुदरा थाना परिसर के समीप सोमवार को वाहन चालकों से वाहन प्रपत्र, चालक प्रपत्र, सीट बेल्ट, हेलमेट इत्यादि यातायात नियमों के अनियमितता के आरोप में 4000 रुपए की जुर्माना राशि वसूला गया, तो थाना क्षेत्र के पुसौली गोला बाजार से मंगलवार को विभिन्न यातायात नियमों के पालन न करने के जुर्म में 6500 रुपए की जुर्माना राशि वसूल गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट