
गलियों में जल जमाव से आने-जाने में लोगों को करना पड़ रहा मुश्किल का सामना
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Sep 07, 2023
- 134 views
चैनपुर ।। चैनपुर विधानसभा के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरैया पंचायत के उमापुर वार्ड नंबर 1 की गलियों में जल निकासी का कोई नाली नहीं है जहां पानी रोड पर ही फैला रहता है यह तकरीबन 5,6 वर्षों से जल जमाव लगा रहता है वैसे उमापुर के ज्यादातर गलियों में पानी रोड पर फैला रहता है नालियों के अभाव में वार्ड नंबर 1 हजारिया महादेव का मंदिर है जहां दर्शन के लिए लोग यूपी बिहार के कोने-कोने से लोग दर्शन पूजन के लिए आते हैं और अभी दो-चार दिन पहले ही पटना के जज साहब आए हुए थे। जहा सुरक्षा में जिला के तमाम बड़े-बड़े अधिकारी । जिला पदाधिकारी सावन कुमार पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा सीडीपीओ शिव शंकर कुमार थाना अध्यक्ष भगवानपुर अनिल प्रसाद चैनपुर थाना अध्यक्ष रणविजय कुमार भभुआ थाना अध्यक्ष सहित जिला के तमाम अधिकारी आए हुए थे आप इसे अंदाजा लगा ही सकते हैं कि यह मंदिर पूरे भारत में या हजरेश्वर महादेव का मंदिर विख्यात है जहां सावन में लोगों की कांवरियों की भीड़ लगी रहती है इस पंचायत के मुखिया उमेश दुबे द्वारा सौतेलापन व्यवहार किया जाता है सरैया पंचायत के पूर्व में भी मुखिया थे और दोबारा भी मुखिया बने हुए हैं और इस पंचायत के पैक्स अध्यक्ष भी हैं लेकिन सरकार की ऐसी नियम कानून है की आपने मन की खेती है। कोई जांच नही है। मुखिया जीत कर केवल अपने गांव में काम करवाये हैं सूत्रों से जानकारी मिला है की जहां अपना वोट है वाहा का अंदर का भी गालियां ढलाई करवा देते हैं भाई यहां गली में दिन में लोग गिरते हैं यहां तो गाडियां भी पलट जाती है। तो आप लोग अनुमान लगा ही सकते हैं की रात में कैसे लोग पार करते हैं इस पानी के जल जमाव से यहां मच्छरों की संख्या बहुत ही बड़ा हुआ है जहां लोगों का हरना सोना मुश्किल कर दिया है।
रिपोर्टर