बड़े ही धूमधाम से श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी

जिला संवाददाता चन्द्र भूषण तिवारी


कैमूर ।। जिला के शहर बाजार गांव गांव  में प्रतिवर्ष की भांति बड़े ही धूमधाम से श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी, श्री कृष्ण जन्मोत्सव। पौराणिक कथाओं के अनुसार द्वापर युग में कंस के बढ़ते अत्याचारों को देखते हुए, भगवान विष्णु आठवें अवतार श्री कृष्ण के रूप में 3228 ईसवी वर्ष पूर्व भाद्रपद मास, कृष्ण पक्ष, अष्टमी तिथि, रोहिणी नक्षत्र, समय रात्रि 12:00 बजे कंस द्वारा स्थापित मथुरा के कारागार में वासुदेव देवकी के पुत्र के रूप में जन्म लिए थे। श्री कृष्ण के द्वारा अनेकों राक्षसों का संहार करते हुए, असत्य को पराजित कर सत्य धर्म का पताका लहराया गया। जिसके वजह से सत्य सनातन धर्म के अनुयायियों द्वारा प्रतिवर्ष भाद्रपद मास  कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि को श्री कृष्ण जन्माष्टमी श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाता है। श्रद्धालुओं द्वारा श्री कृष्ण जन्म समय के इंतजार में श्रद्धा पूर्वक व्रत रखते हुए, पूजा पाठ भजन भाव इत्यादि किया जाता है। अर्ध रात्रि 12:00 बजे के बाद श्री कृष्ण जन्मोत्सव के रूप में मांगलिक गीतों को गाते हुए प्रसाद ग्रहण कर मिठाईयां बांटकर मनाया जाता है। जिसके उपरांत व्रत का समापन किया जाता है। अनेकों जगहों पर श्री रामचरितमानस का अखंड पाठ भी रखा गया था, जिसके पूर्णाहुति के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट