बजरंग दल शौर्य यात्रा का नगर में हुआ भव्य स्वागत
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Sep 14, 2023
- 154 views
तलेन ।। विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल के अखिल भारतीय आव्हान पर पूरे देश में युवाओं को अपने सनातन धर्म, संस्कृति व भगवान राम के मंदिर से जोड़कर व संगठित कर उनमें शौर्य का भाव जागृत कर समाज सेवा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य को लेकर देश भर में शौर्य जागरण रथ यात्रा निकाली जा रही है। वही बुधवार को शौर्य जागरण रथ यात्रा पचोर से होते हुए नगर तलेन पहुंची। नगर में स्थानीय विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने व नगरवासियों ने बजरंग दल शौर्य जागरण रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया ।
शौर्य यात्रा में प्रांत संयोजक माननीय सुशील सुडेल(प्रांत यात्रा प्रमुख) ,प्रांत गो रक्षा प्रमुख कृष्णकांत जी गावंडे (प्रांत यात्रा मार्ग प्रमुख) ,प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख राजकुमार चौहान, चंचल राजपूत (प्रांत यात्रा सुरक्षा प्रमुख) राजगढ़ विभाग मंत्री माननीय कपिल शर्मा विभाग संयोजक राजू मीणा ब्यावरा जिला उपाध्यक्ष मुकेश जी शर्मा, दिनेश जी शर्मा , बजरंग दल जिला संयोजक रघुनंदन लववंशी और प्रखंड अध्यक्ष पवन नाथ ,प्रखण्ड मंत्री चेतन यादव , प्रखण्ड सह संयोजक विकास विश्वकर्मा, बादल यादव, शेरा शर्मा,अभिषेक पुष्पद, रितिक यादव, सहित समस्त नगर तलेन के बजरंग दल कार्यकर्त्ता सैकड़ों की संख्या मे उपस्थित रहे स्वागत के बाद यात्रा अपने तय मार्ग से शुजालपुर होते हुए आष्टा नगर के लिए प्रस्थान किया। शौर्य जागरण यात्रा का प्रमुख उद्देश्य हिंदू समाज को जागृत करना उन्हें अपने शौर्य और पराक्रम की याद दिलाना है।
रिपोर्टर