आगामी 23 सितंबर को पंचायत सरकार भवन में जन संवाद कार्यक्रम का होगा आयोजन

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट

कैमूर : जिला के मोहनिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भरखर पंचायत सरकार भवन प्रांगण में आगामी 23 सितंबर को  होगा जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन। समाहरणालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार  सरकार द्वारा जारी लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी आम जनों को सुलभ कराने, आम जनों की प्रतिक्रिया प्राप्त करने तथा लोक कल्याणकारी योजनाओं को स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप और अधिक विस्तृत करने के संबंध में जनमानस के सुझावों को प्राप्त करने के उद्देश्य से जिला के प्रखंड मोहनियां अंतर्गत पंचायत भरखर के पंचायत सरकार भवन प्रांगण में दिनांक 23/09/23 दिन शनिवार को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। समय 12 बजे से जनसंवाद कार्यक्रम प्रारंभ किए जाएंगे। आम जनों के साथ-साथ जनसंवाद कार्यक्रम में सामिल होने हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधि भी सादर आमंत्रित हैं I महत्वपूर्ण लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनों को स- समय एवं पारदर्शी तरीके से योजनाओं को उपलब्ध कराना, तथा उन योजनाओं का जिले में समुचित तरीके से क्रियान्वयन हेतु प्राथमिकता होगी।जनसंवाद कार्यक्रम  में जिला पदाधिकारी सावन कुमार के साथ जिला आरक्षि अधीक्षक ललित मोहन शर्मा के साथ ही लोक कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं  स्थानीय जनप्रतिनिधि भाग लेंगे। जन संवाद कार्यक्रम में जिले के जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा महत्वपूर्ण लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उपलब्धियो की जानकारी आम जनों एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों को दी जाएगी, तथा इस संबंध में उनकी प्रतिक्रियाएं प्राप्त करने के साथ-साथ योजनाओं को और अधिक विस्तृत करने के संबंध में उनके सुझाव प्राप्त किए जाएंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट