संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता ने की आत्महत्या

मृतक महिला के पिता का आरोप दहेज के लिए हमारे लड़की कि की गई हत्या

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर : जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कदई ग्राम निवासी 25 वर्षीय महिला ने की संदिग्ध परिस्थिति में कीआत्महत्या। शव का अंत्य परीक्षण कराने हेतु सदर अस्पताल भभुआं पहुंचे, मृतक महिला के पिता रोहतास जिला के डेहरी ऑन सोन अन्तर्गत भूसौला धरहरा ग्राम वासी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि हम अपने लड़की का शादी 2017 में तिलक दहेज देकर बड़े धूमधाम से किए थे फिर मृतक के पति भोला सिंह पिता हीरामन सिंह के द्वारा हमारे लड़की को बार-बार पैसे मांगने हेतु प्रताड़ित किया जाता था। साथ ही उनके द्वारा यह भी आरोप लगाया गया कि भोला सिंह का अपनी भौजाई से अवैध संबंध है, जिसको लेकर हमारे लड़की द्वारा बार-बार मना किया जाता था। मंगलवार की रात्रि लड़की के ससुर घर पर नहीं थे, मौका पाकर लड़की के पति भोला सिंह व उनके भाई भोजाई के द्वारा हमारे लड़की की गला दबाकर हत्या कर दिया गया है। संदर्भ में थाना प्रशासन द्वारा बताया गया कि मामले की जांच किया जा रहा है और मौत की सही कारण अंत्य परीक्षण रिपोर्ट आने के बाद ही कहां जाएगा

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट