
देवी की पूजन कर छोड़े गए चार बकरों के साथ एक मुर्गा दुकानदार पुलिस की गिरफ्त में
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Sep 29, 2023
- 1172 views
जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 1 से देवी की पूजन कर छोड़े गए चार बकरों के साथ 1 अपराधी पुलिस की गिरफ्त में। मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत रामगढ़ दुर्गा चौक से लगभग 200 मीटर की दूरी देवहलिया रोड वार्ड क्रमांक 1 स्थानीय निवासी अनीस कुरैशी, एवं अब्दुल्ला कुरैशी पिता मिर्जा कुरैशी द्वारा मुर्गा काटकर बेचने का दुकान किया गया है। स्थानीय लोगों के द्वारा थाना प्रशासन को गुप्त सूचना दिया गया, कि उक्त दुकानदार द्वारा मां काली की पूजन कर छोड़े गए बकरों को पड़कर काटकर मांस बेचने का कार्य किया जा रहा है। सूचना की पुष्टि हेतु स्थल पर पहुंची थाना प्रशासन द्वारा उक्त दुकान से चार बकरों को बरामद किया गया। सनातन धर्म शास्त्रों के अनुसार काली माता से मन्नत मानने के बाद कार्य पूरा होने के उपरांत बकरे, भैंसा या सांड को पूजा पाठ करने के बाद कान काटकर छोड़ दिया जाता है, पर आए दिन देखने को मिलता है, कि चंद पैसों के लोभ में असामाजिक तत्वों द्वारा, देवी की पूजन कर छोड़े गए सांड, भैंसा या बकरों को पकड़ काटकर बेचने का कार्य किया जा रहा है। जो कि कहीं से भी उचित नहीं है, ऐसी स्थिति में कभी भी सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की स्थिति से इनकार नहीं किया जा सकता। बकरे की मीट खाने वाले भी सतर्क हो जाए कहीं ऐसा ना हो कि आपके द्वारा पूजन कर छोड़े गए बकरे का आप खुद ही मीट खा रहे हैं। उक्त दुकान से पाए गए चारों बकरों का कान कटा हुआ पाया गया। जिस जुर्म में थाना प्रशासन द्वारा कान कटे चारों बकरों के साथ दुकान पर मौजूद अब्दुल्ला कुरैशी को गिरफ्त में लिया जा चुका है, वही अनीश कुरैशी एवं मिर्जा कुरैशी मौके से फरार हो गए। सूत्रों की माने तो इस दुकानदार के द्वारा काफी दिनों से इस तरह का घिनौना कार्य किया जा रहा है। संदर्भ में थाना अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि आरोपी को गिरफ्त में लेते हुए जांच प्रक्रिया जारी है।
रिपोर्टर