सिपाही भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप में केंद्रा अधीक्षक सहित 11 गिरफ्तार

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। 1 अक्टूबर को जिले में आयोजित हुई केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती की परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप में भूपेश गुप्त इंटरमीडिएट कॉलेज के केंद्राअधीक्षक सहित 11 लोग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। परीक्षा के दोनों पाली में गड़बड़ी की शिकायत जिलाधिकारी सावन कुमार को मिली थी। जिस पर जिलाधिकारी ने एक टीम का गठन किए।जिसमे भभुआ प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रभूषण कुमार व थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव के नेतृत्व में धावा दल  में शामिल पुलिस निरीक्षक संतोष कुमार वर्मा थे। इस दल के द्वारा परीक्षा के दौरान भूपेश गुप्त इंटरमीडिएट कॉलेज के केंद्राअधीक्षक का मोबाइल जांच के क्रम में प्रथम एवं द्वितीय पाली के कई अभ्यर्थियों का रोल नंबर एवं प्रवेश पत्र इनके मोबाइल में मिला। केंद्रा अधीक्षक में यह भी पाया गया कि प्रथम पाली के प्रवेश पत्र से अभ्यर्थियों को जांच किया गया जांच के दौरान कई अभ्यर्थियों के पास से प्रश्न उत्तर लिखा हुआ पुर्जा पाया गया। द्वितीय पाली में भी कई अभ्यर्थियों को जांच करने पर अभ्यर्थियों के पास से प्रश्न उत्तर लिखा हुआ पुर्जा पाया गया क्यों का मोबाइल जो बाहर एक दुकान में जमा किया गया था उसे भी जांच किया गया जिसमें केंद्रा अधीक्षक के मोबाइल नंबर से अभ्यर्थियों के मोबाइल पर दिनांक 30/ 9/ 23 को बातचीत किया पाया गया। अभ्यर्थियों के व्हाट्सएप नंबर पर भी एंश्रर की पर्ची पाया गया जिससे कमलेश सिंह एवं अन्य व्यक्ति के व्हाट्सएप नंबर से आया हुआ था। इसी मामले में केंद्रा अधीक्षक सहित कल 11 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तार लोगों ने बताया कि इसमें  संलिप्त मुख्य सरगना कमलेश सिंह नामक व्यक्ति है जो मोहनिया में कोचिंग संचालक है कमलेश के द्वारा ही परीक्षा से पूर्व ही व्हाट्सएप पर उत्तर पर्ची कई अभ्यर्थियों को भेजा गया है जांच में पाया गया कि अभ्यर्थियो द्वारा कमलेश सिंह को फोन पे के माध्यम से पैसा भेजने का काम हुआ है। कमलेश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है छापेमारी के दौरान पुलिस ने पाया कि कमलेश घर से फरार है इसमें संलिप्त लोगों के यहाँ छापेमारी चल रही है अभ्यर्थियों के पास से जो प्रश्न उत्तर प्राप्त हुई है उसकी अग्रिम अनुसंधान में मिलन हेतु केंद्रीय चयन पर्षद पटना को भेजी जा रही है। गिरफ्तार लोगों में मोहनिया थाना क्षेत्र के भोखारी गांव के प्रमोद राम का पुत्र राम सेवक राम, उसके भाई धनोज राम,उसकी बहन सिंधु कुमारी, रामगढ़ थाना क्षेत्र के सूरजपुर गांव के नंदकिशोर सिंह का पुत्र अजीत कुमार, चैनपुर थाना क्षेत्र सुहावल के रविंद्र बैठक का पुत्र बाला लखनद्रा रजक, कुदरा थाना क्षेत्र के नदोखर गांव के मनोज कुमार सिंह का पुत्र बादल कुमार सिंह, उसी गांव के भानु प्रताप सिंह का पुत्र विकास कुमार, बेलाव थाना क्षेत्र के सोनाव गांव के सुरेंद्र सिंह का पुत्र अविनाश कुमार, सुंदरी गांव के लाल बाबू यादव का पुत्र संजय कुमार रामगढ़ थाना क्षेत्र के खोरहरा  गांव के वीरेंद्र सिंह यादव का पुत्र गौरव कुमार, भभुआ थाना क्षेत्र के खलासपुर निवासी रामलाल का पुत्र संजय कुमार, शामिल सभी गिरफ्तार हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट