भदोही में चार दिनों का कालीन मेला शुरू

भदोही।। भदोही जनपद के कारपेट सिटी बना कारपेट एक्सपो में आज कालीन मेले का शुभारंभ हो गया जिसमें बड़े-छोटे एक्सपोर्टर अपने कालीन का हुनर दिखाने का मौका मिला है

कालीन नगरी माने जाने वाली भदोही के कारपेट सिटी में कालीन की प्रदर्शनी कारपेट एक्सपो में जो की कारपेट सिटी बीड़ा में स्थित है उसमें अपना अपना कालीन लेकर के स्पोर्ट्स  छोटे-बड़े स्टाल में आज से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है जिसमें देश-विदेश से लोग इस प्रदर्शनी को देखने के लिए आते हैं और कालीन बनवाने के लिए आर्डर भी देते हैं यह देखते हुए सुरक्षा का भी काफी कड़ा बंदोबस्त किया गया है ताकि इसमें निर्यातकों को कोई दिक्कत ना हो और कोई परेशानी ना हो बेहिचक वह अपना कालीन को प्रदर्शित कर सके और अपना कारोबार आगे बढ़ा सके यह कालीन मेला हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लगा हुआ है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट