
ममता की मूरत हुआ कलंकित दूध मुंही बच्ची बनी अजनबी
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Oct 12, 2023
- 331 views
बधार नवजात बच्ची बरामद, मुखिया ने पहुंचाया रेफरल अस्पताल
जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी
कैमूर - जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसौड़ा पंचायत के तेनुआ गांव स्थित बधार से गुरूवार 5 बजे के लगभग एक नवजात बच्ची बरामद होने का मामला प्रकाश में आते ही आग की तरह फैल गया। स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने कहा मां तो ममता की मूरत होती है, एक पशु भी अपने बच्चों से प्यार करता है व अपने बच्चों के लिए मर मिटने को तैयार हो जाता है, पर वह मां कैसी जो दूधमुंही बच्ची को बाधार में फेंक कर अजनबी बना गई। विषय की जानकारी मिलते ही पंचायत के मुखिया प्रदीप कुमार द्वारा मौके पर पहुंच कर बच्ची को रेफरल अस्पताल रामगढ़ पहुंचाया गया।हालांकि ग्राम वासी अनिता देवी और उनके पति गणेश बिंद तथा मुखिया प्रदीप कुमार बच्ची को गोद लेना चाहते थे, पर सरकारी प्रक्रिया में होने वाली दुश्वारियों को देख कर अपना मन बदल लिए। मुखिया प्रदीप कुमार ने कहा की अगर उन्हें मौका मिला तो बच्ची को गोद लेंगे, अथवा उसके परवरिश की पूरी जिम्मेदारी उठाएंगे। रामगढ रेफरल अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा बच्ची की जांच पड़़ताल किया गया , जांच में बच्ची बिल्कुल स्वस्थ पाई गई। जरूरी इंजेक्शन ससमय बच्ची को रेफरल अस्पताल के डॉक्टर के द्वारा दी गई । नर्स लोगो ने भी भरपूर सहयोग किया।और नवजात बच्ची की देखभाल अच्छे तरीके से किया । मौके पर आशा सुशीला देवी , ग्रामीण तेजबली बिंद , राजू बिंद, राजा बिंद, अरविंद बिंद, जैनेंद्र निषाद व अन्य उपस्थित रहें।
रिपोर्टर