खंड शिक्षाधिकारी ने देवी धाम बसौली मंदिर में किया दर्शन,पूजा अर्चना

 देवी धाम बसौली में दर्शनार्थियों में दिखा गजब का उत्साह


शाहगंज। जौनपुर जनपद मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर ग्रामीण अंचल में स्थित शीतला माता के मंदिर देवी धाम बसौली में सुइथाकला के एबीएसए राजेश कुमार  वैश्य ने गुरुवार को मंदिर के चौखट पर  मत्था टेका। खंड शिक्षा अधिकारी ने दर्शन कर पूजा अर्चना किया और मां का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि लंबे अरसे से इस मंदिर के रहस्य के बारे में सुनते आ रहे थे किंतु आज दर्शन करके आध्यात्मिक आनंद की विशेष अनुभूति हुई। उन्होंने बताया कि आदिशक्ति मां ही सृष्टि की उत्पत्ति का प्रमुख कारण हैं ।देवी देवता भी इनका गुणगान और स्तुति करते हैं। एक अलग आत्मिक शांति महसूस हुई मां के चरणों में पहुंचकर। मां सर्वव्यापी हैं और हर युग में इनका अस्तित्व रहा है। अपने भक्तों के हित की रक्षा के लिए सदैव इस धरती पर अवतार लिया है। मंदिर के पुजारी पंडित रमेश तिवारी ने कहा कि नवरात्रि के पांचवे दिन  स्कंदमाता की पूजा की जाती है.पुराणों के अनुसार, मां स्कंदमाता कमल पर विराजमान रहती हैं इसलिए उन्हें पद्मासना देवी के नाम से भी जाना जाता है. मां स्कंदमाता की गोद में छह मुख वाले स्कंद कुमार विरामान रहते हैं. मां स्कंदमाता की पूजा करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है तथा शत्रुओं का विनाश होता है। मंदिर परिसर में दर्शनार्थियों में गजब का उत्साह दिखाई दिया। उन्होंने कहा कि सृष्टि के  कण- कण में आदि शक्ति स्वरूपिणी  विराजमान है। हर युग में इनकी पूजा होती है। जब धरती पर पापियों का पाप, अन्याय,अत्याचार बढ़ जाता है और भक्तों पर संकट आते हैं मां को धरती पर अवतार लेना पड़ता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट