
खरवार समाज का बैठक संपन्न ,बैठक मे लम्बे समय से लंबित जाति प्रमाणपत्र निर्गत कराने की मांग
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Oct 22, 2023
- 120 views
रामगढ़ कैमूर से मंटू प्रसाद कि रिपोर्ट
रामगढ़, कैमूर ।। रविवार को रामगढ प्रखंड के देवहलीयां मे प्रखंड सचिव युवा खरवार महासभा रामगढ कैमूर के आवास पर युवा खरवार महासभा प्रदेश अध्यक्ष राजू खरवार, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश खरवार ,प्रदेश सचिव गौतम खरवार के देखरेख मे व जिलाध्यक्ष सुनिल खरवार के अध्यक्षता मे संपन्न हुआ। बैठक मे लम्बे समय से लंबित जाति प्रमाणपत्र निर्गत कराने की मांग पर चर्चा करते हुए बिहार सरकार द्वारा कराए गये जाति गणना मे गणना कर्मी के मनमानी के उपरांत खरवार जाति के वहिष्कार की घोषणा के बावजूद जबरन षड्यंत्र के तहत कहां चंद्रवंशी मे गणना कराए जाने के अमानवीय हरकत जिसे लगातार जिलापदाधिकारी को अवगत कराये जाने के पश्चात भी अनदेखा किया गया ।।जहां तक राज्य अनुसूचित जनजातीय आयोग अध्यक्ष के वार्तालाप व बैठक के बावजूद इस तरह की प्रतिक्रिया पर पुरे खरवार समाज मे रोष व्याप्त है ।बैठक मे मनोज खरवार, रविशंकर खरवार, अमीत खरवार, पिंटू खरवार, राहुल खरवार, मंगल खरवार, जितेंद्र खरवार, हिरा खरवार सहीत काफी संख्याबल मे खरवार समुदाय की उपस्थिती रही
रिपोर्टर