
उमापुर मे माता दुर्गा पूजा का हवन पूजन कर किया गया समापन
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Oct 24, 2023
- 179 views
चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
कैमूर ।। चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत सरैया पंचायत के उमापुर हजारिया महादेव मंदिर के सानिध्य में 19 वर्षों से चल रहा उमापुर दुर्गा पूजा सहयोग समिति के द्वारा आज दिन सोमवार को हवन पूजन कर समापन कर दिया गया आपको बता दें कि यह पूजा 19 वर्षों से चल रहा है। और यहां पर किसी तरह का कोई मतभेद और ना कोई कभी किसी से विवाद नही हुआ है। यह पूरे उमापुर के सहयोग सहमति के द्वारा किया जाता है। यहां सभी लोग आपस में ग्रामीणों के चंदे का सहयोग मिल जाता है। जो कि इस साल पूजा में कमियो को देखते हुए मुंडेश्वरी इंटरनेशनल होटल के मालिक रानू सिंह के द्वारा पूर्ण सहयोग किया गया उनके द्वारा फल वितरण से लेकर मां के सजावट से लेते हुए हर कमियों के लिए तैनात रहे। पूर्ण तरह से सहयोग किया गया वहीं यह पूजा की अध्यक्षता अलियारु सिंह उर्फ सत्येंद्र कुमार सिंह सचिन पवन सिंह कोषाध्यक्ष बबलू ठाकुर उर्फ बबलू शर्मा वहीं सदस्य हीरा यादव, दुलार यादव, चंद्रमा यादव, कमलेश कुशवाहा, पूजा के परोहित हिमांशु मिश्रा और लगातार 19वर्षों से महामाहिम पंडित श्री अनिल मिश्रा जी के द्वारा पूजा आरती को कराया जाता जो की दुर्गा पूजा में कही नही जाते है। अपने गांव से माने तो इनको कभी भी टाइम नही मिलता है। बड़े बड़े लोग इनको पूजा में ले जाते है। लेकिन कही जाकर पूजा मां दुर्गा पूजा सहयोग समिति उमापुर में ही कराया जाता है।
रिपोर्टर