पुलिस के गिरफ्त से हुआ शातिर चोर फरार

ड्यूटी में तैनात कर्मियों की कार्यशैली पर सवालिया निशान


जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट

कैमूर ।। जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पट्टी गांव में लगातार चार दिनों से चोरी की घटना से त्रस्त ग्रामीणों द्वारा पकड़ कर दिया गया चोर पुलिस की गिरफ्तार से चकमा देकर हुआ फरार।आपको बताते चलें कि जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पट्टी गांव के दलित बस्ती के अधिकांश गरीब मजदूर बाल बच्चों के साथ रोजी-रोटी के चक्कर में अन्य प्रदेश में गए हुए हैं। जिसका फायदा उठाते हुए चोरों द्वारा उनके घरों में लगे ताले एवं किवाड़ तोड़कर चोरी कर लिया जा रहा हैं। इस तरह की घटना एक गांव नहीं अनेकों गांवों में शुरू से ही दिखते आ रहा है, साथ ही देखने को भी मिल रहा है। पर अभी की चोरी की घटना को लिया जाए तो लगभग चार दिनों के अंतराल में, चोरों द्वारा बारी बारी से ताला व किवाड़ को तोड़, छः घरों में चोरी की बारदात को अंजाम देते हुए, गरीबों के लाखों रुपए की परिश्रम की कमाई को चोरी कर लिया गया। घटना से त्रस्त ग्रामीणों द्वारा चौकसी बरता जाने लगा, जिस क्रम में रविवार शाम 7:00 बजे के लगभग चोरों द्वारा ऐसे ही एक घर के ताले को तोड़ने का कोशिश किया गया, चौकस बस्ती के लोगों द्वारा एक चोर को पकड़ा गया, चोर झटका देकर फरार  हो गया। चोरों की आने की सूचना मिलते ही बस्ती के लोगों के साथ ही बस्ती के गरीब मजदूर परिवारों के दुख दर्द में सम्मिलित होने वाले लोग सम्मिलित रूप से चोरों की खोज में लग गए। तब तक एक चोर द्वारा चकमा देते हुए गांव के ही शिववचन मुसहर पिता स्वर्गीय रामनाथ मुसहर के घर में, घुसकर रखे हुए छड़ को चुराने का कोशिश किया जाने लगा। किवाड़ के टूटने की आवाज की भनक लगते ही शिववचन मुसहर द्वारा ग्रामीणों की सहयोग से चोर को पकड़ लिया गया। जिसकी सूचना ग्रामवासीयों द्वारा थाना प्रशासन को दिया गया। मौके पर पहुंच थाना प्रशासन द्वारा चोर को गिरफ्तार में लिया गया। सोमवार को पीड़ित ग्राम वासियों द्वारा थाना प्रशासन से मिलकर आवेदन देते हुए इस चोर के साथ ही अन्य चोरों पर भी कार्यवाही करने हेतु गुहार लगाया गया था। पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने से छुटकारा पाने की कोशिशों में लगे, प्रशासनिक कर्मियों की गिरफ्त से मंगलवार समय लगभग 3:30 बजे के आसपास शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया। ऐसे प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दूरभाष के माध्यम से संपर्क साधने पर भी इस संदर्भ में कुछ भी बोलने से गुरेज किया जा रहा है। सूत्रों की माने तो चोर की गिरफ्तारी हेतु प्रशासन प्रयासरत है। यदि सही से देखा जाए तो ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों की कार्य शैली पर यह सवालिया निशान है। समाचार प्रेषित करने तक फरार शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट