ट्रक की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल सवार की हुई मौत

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट

कैमूर ।।  जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग दो कुदरा डाक बंगला के समीप दो मोटरसाइकिल की टक्कर में अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल सवार की हुई मौत। स्थल से मिली जानकारी के अनुसार कुदरा डाक बंगला के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग दो दक्षिणी लेन में सही दिशा एवं  विपरीत दिशा से जा रहे दो मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो गया जिसके वजह से दोनों मोटरसाइकिल सवार गिर पड़े, जिस क्रम में तेज गति से आ रहे अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से थाना क्षेत्र के भुड़वा ग्राम वासी विवेक कुमार सिंह उम्र लगभग 40 वर्ष पिता जगदीश सिंह की मौके पर ही मौत हो गया। जिससे कि राष्ट्रीय राजमार्ग का परिचालन कुछ समय के लिए बाधित हो गया। घटना की सूचना मिलते ही कुदरा थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक संजय कुमार, अवर पुलिस निरीक्षक सह अपर थाना अध्यक्ष विकास कुमार व अवर पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार द्वारा, दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा करते हुए शव कब्जे में लिया गया। उपरांत आवागमन का परिचालन संचालित कराया गया। प्रशासन द्वारा शव को अंत्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भभुआं भेजा गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट