भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में भारी तनाव अपराधियों ने खुलेआम लहराया हथियार

मामला संज्ञान में आते ही जिला पदाधिकारी के निर्देश में किया गया कार्यवाही एक अपराधी गिरफ्तार 


जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट

कैमूर ।। जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिलबिली पंचायत के पठखौलिया गांव में , भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में भारी तनाव, आरोपियों द्वारा खुलेआम हथियार लहराते हुए गोली मारने की किया गया कोशिश। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पठखौलिया गांव में कुछ भूमि पर काफी दिनों से विवाद चलते आ रहा है, उक्त भूमि पर पहले भी मारपीट हो चुका है। मंगलवार को विवादित भूमि से फसल काटने को लेकर मामला इतना गरमा गया कि एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के गांव में घुसकर हथियार के बल पर धमकाया जाने लगा, यहां तक की महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया। मामला संज्ञान में आते ही, जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के निर्देश में संबंधित सभी पदाधिकारीयों को स्थल पर भेजा गया। मौके पर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी मोहनियां, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोहनियां, अंचल पदाधिकारी कुदरा व थाना प्रभारी कुदरा द्वारा स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी लिया गया। स्थल पर मौजूद अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया है, कि विवादित भूमि पर भारत की संवैधानिक प्रक्रिया के तहत कार्यवाही करते हुए, भूमि पर धारा 107 व 144 के तहत कार्यवाही करते हुए, सभी विवादित प्रक्रिया पर रोक लगाया जा रहा है। इस आदेश के विपरीत यदि दोनों पक्षों में से कोई भी नियमों का पालन नहीं करता है तो, आगे न्यायिक प्रक्रिया के तहत आदेशों पर कार्यवाही किया जाएगा। मामले में कार्यवाही करते हुए प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र के देवराढ़ ग्राम वासी आरोपी रविंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है आगे सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु कार्यवाही जारी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट