पंच सरपंच संघ का न्याय यात्रा पहुंचा कैमूर किया गया जोरदार स्वागत

11 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के उपरांत मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण  तिवारी

कैमूर ।। जिला मुख्यालय भभुआं स्थित लिच्छवी भवन में अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर न्याय यात्रा पर निकले, बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ अध्यक्ष अमोद कुमार निराला का कैमूर जिला के पंच सरपंच संघ के अध्यक्ष दीनबंधु सिंह के नेतृत्व में पंच सरपंच संघ के द्वारा किया गया जोरदार स्वागत। आपको बताते चलें कि  बितें दिनों बिहार सरकार द्वारा पंचायत कचहरी पंचायत के न्यायाधीश पंच सरपंचों के अधिकारों में कटौती किया गया था। जिसको लेकर जिला सहित प्रदेश के पंच सरपंचों द्वारा अपने अधिकारों की हनन होते देख सरकार के विरुद्ध प्रखंड से लेकर प्रदेश तक धरना प्रदर्शन किया जा चुका है। वही प्रदेश के पंच सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला के नेतृत्व में, विगत 2 अक्टूबर से ही प्रदेश के मोतिहारी जिला से एक दल न्याय यात्रा पर निकला हुआ है। जो की शनिवार को रोहतास जिला होते हुए कैमूर पहुंचा, स्वागत समारोह के उपरांत लिच्छवी भवन में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। जिसके बाद मुख्यमंत्री के नाम जिला पदाधिकारी को ग्यारह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। मांगो के संदर्भ में प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा कहा गया कि ग्राम कचहरी के सरपंचों को न्यायाधीश के बराबर अधिकार मिलना चाहिए ग्राम कचहरियों में अभिलंब पुलिस चौकीदार एवं प्रहरी की स्थाई नियुक्ति की जाए, सभी सरपंच उप सरपंच पंचगणों को जनसंख्या के आधार पर वेतन भत्ता सुरक्षा स्वास्थ्य एवं पूर्ण बीमा सहित 2006 से निर्वाचित ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों को पेंशन प्रदान की जाए स्थानीय निकाय बिहार विधान परिषद चुनाव में अन्य प्रतिनिधियों की तरह सरपंच उप सरपंच एवं पंचगणों को भी मतदाता बनाई जाए वर्ष 2006 से निर्वाचित प्रतिनिधि कर्मियों का बकाया मानदेय विशेष नीयत एवं यात्रा भत्ता कंटीनजेन्सी भवन किराया पंचम राज वित्त आयोग अनुशंसित फर्नीचर मद की राशि आदि को प्रखंडवार जांच करा कर अभिलंब भुगतान कराई जाए। रिक्त ग्राम कचहरियों में अविलम्ब सचिव एवं न्यायमित्रों तथा प्रहरी की नियुक्ति पूर्व नियोजन के आधार पर कराई जाए। ग्राम कचहरी संचालन नियमावली 2007 का शत-प्रतिशत अनुपालन हो, तथा धारा 90 से 122 का अनुपालन एवं पुलिस प्रशासन का हस्तक्षेप बंद करवावें एवं माननीय न्यायालय का पूर्ण सहयोग सुनिश्चित कराई जाए। ग्राम कचहरी सरपंच उप सरपंच एवं पंचगणों की मांग पर सुरक्षा प्रदान हो तथा इच्छुक प्रतिनिधियों को आग्नेयास्त्र का लाइसेंस प्रदान की जाए। प्रदेश अध्यक्ष द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया कि 11 सूत्रीय मांगों को न मानने की स्थिति में प्रदेश के हम सभी पंच सरपंच राज्यपाल महोदय को अपनी इस्तीफा सौंप देंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट