बालिका वर्ग में चंदौली ने बड़ौरा को 9-8 तो बालक वर्ग में सासाराम ने इफा एकेडमी को 24-22 हराकर ट्राफी पर किया कब्जा




:-मुख्य अतिथि  पूर्व कृषि मंत्री सह  स्थानीय विधायक सुधाकर सिंह ने खेल प्रारंभ होने से पहले खिलाड़ियों से ग्राउंड में जाकर हाथ मिलाया उनके हौसला को अफजाई किया


कैमूर।।  जिले के रामगढ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित नगर पंचायत के रामलीला मैदान में रॉयल कबड्डी क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मंगलवार को खेला गया जिसका मुख्य अतिथि रहे पूर्व कृषि मंत्री सह स्थानीय विधायक सुधाकर सिंह

वही बालक वर्ग के फाइनल मुकाबला सासाराम बनाम इफा एकेडमी बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया जिसमें  सासाराम ने 24- 22 से जीत दर्ज की तो वहीं बालिका वर्ग  के फाइनल में चंदौली का नाम बड़ौरा के बीच खेला गया है जिसमें चंदौली ने 9- 8 से जीत कर ट्राफी पर कब्जा पूर्व कृषि मंत्री के द्वारा विजेता और विजेता टीमों को ट्रॉफी दिया गया वही रेफरी की भूमिका में सोनू शर्मा पिंटू यादव कौशल कुमार,उद्घोष का कार्य चंद्रभूषण तिवारी डू और डाई स्कोरर बंटी तिवारी रहे मौके पर बाजार व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष गोवर्धन जयसवाल,जदयू नेता अशोक चौधरी,रविशंकर उर्फ पप्पू गुप्ता,राहुल गुप्ता सहित काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट