144 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ चार पहिया गाड़ी जप्त एक तस्कर गिरफ्तार

जिला संवाददाता कुमार चंद्रभूषण तिवारी

कैमूर ।। जिला के मोहनियां थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 2 कुर्रा गेट के समीप से 144 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ चार पहिया मैजिक वाहन जप्त एक तस्कर गिरफ्तार। संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक ललन कुमार के द्वारा बताया गया की थाना प्रशासन द्वारा, बिहार सरकार के मद्य निषेध कानूनों को ससंकल्पित रूप से पालन करते हुए शराब एवं शराबियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिस क्रम में थाना प्रशासन को गुप्त सूचना मिला की एक चार पहिया मैजिक वाहन के माध्यम से एक तस्कर द्वारा शराब का परिचालन किया जा रहा है। थाना अध्यक्ष के निर्देश में थाना प्रशासन एवं एलटीएफ टीम के संयुक्त छापेमारी में मैजिक गाड़ी क्रमांक संख्या बी आर 24 जी सी 1939 कि जब तलाशी लिया गया, तो उसके अंदर से रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब की चार पेटी 750 मिलीलीटर की 48 बोतल, मैजिक मोमेंट अंग्रेजी शराब की दो पेटी 750 मिलीलीटर की 24 बोतल एवं रैबिको 1965 सुपर प्रीमियम थ्री एक्स रम की पांच पेटी 750 मिली लीटर की 60 बोतल कुल शराब की मात्रा 144 लीटर बरामद किया गया। जिस जुर्म में शराब सहित मैजिक वाहन को जप्त करते हुए तस्कर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर रंजन चौधरी उर्फ राजन उम्र 25 वर्ष पिता श्रीधन चौधरी ग्राम- धरहरा, थाना- नगर थाना आरा, जिला- भोजपुर (आरा) का निवासी बताया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट