छेड़खानी से तंग आकर छात्रा ने दी जान, तीन पर केस

 डा.रमेश यादव की रिपोर्ट

देवरिया, रुद़पुर ।। कोचिंग आते-जाते समय शोहदों की छींटाकसी व छेड़खानी से क्षुब्ध इंटर की छात्रा ने आत्महत्या कर ली। घटना 17 नवंबर की है। शनिवार को छात्रा की मां ने पुलिस को तीन शोहदों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस केस दर्ज आरोपियों की तलाश में जुट गई है। सभी आरोपी घटना के बाद से ही फरार हैं।

थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी क्षेत्र के ही एक कॉलेज में इंटर की छात्रा थी। वह साइकिल से डुमरी चौराहे पर कोचिंग पढ़ने जाती थी। पुलिस को दी गई तहरीर में छात्रा की मां ने आरोप लगाया है कि कोचिंग आते-जाते तीन शोहदे छींटाकसी करते थे। 17 नवंबर को छात्रा के साथ बाइक सवार तीनों शोहदों ने अश्लील हरकत भी की थी। इससे वह आहत थी। घर लौटने के बाद छात्रा ने फंदे से लटक कर जान दे दी। कमरे में मिले सुसाइड नोट में छात्रा ने इसका उल्लेख किया था। शनिवार को छात्रा की मां की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में अमतही गांव निवासी अनमोल तिवारी, किशन त्रिपाठी, अभय प्रताप सिंह पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। इंस्पेक्टर अजय कुमार ओझा ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट