ग्राम पंचायत तरेना के रोजगार सहायक की सेवाएँ की गई समाप्त

राजगढ़ ।। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  अक्षय तेम्रवाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार  ग्राम पंचायत तरेना-86 जनपद पंचायत  ब्यावरा के ग्राम रोजगार सहायक  लखनसिंह सौंधिया द्वारा सचिव की अनुपस्थिति में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत में ध्वाजरोहण सरपंच  के स्थान पर अन्य व्यक्ति से कराते हुए सरपंच को अपने अधिकार से वंचित किये जाने संबंधी मामला जानकारी में आया ।

प्रकरण में ग्राम पंचायत में ध्वजारोहण सरपंच के द्वारा किया जाना था, किन्तु रोजगार  सहायक  लखनसिंह सौंधिया द्वारा शासन प्रावधानों के विरुद्ध अन्य व्यक्त्ति से ध्वजारोहण कराने के कारण रोजगार सहायक की सेवाएँ तत्काल प्रभाव से समाप्त की गई हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट