पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा

 डा.रमेश यादव की रिपोर्ट

देवरिया ।। बस मालिक अनूप राय की हत्या के मामले में सदर कोतवाली पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद हत्या और बलवा का केस दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस ने रातभर छापेमारी की, लेकिन आरोपी पकड़े नहीं जा सके। पुलिस ने आरोपियों के परिवार के कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

मालवीय रोड से एचडीएफसी बैंक की तरफ जाने वाली गली में 20-25 की संख्या में पहुंचे हमलावरों ने बस मालिक अनूप राय को घेरकर पिटाई की। हमलावरों ने हॉकी, डंडा, ईंट से वार किया। अत्यधिक रक्तस्राव होने से अनूप की मौत हो गई। कुछ राहगीरों ने सदर कोतवाली पुलिस, एसपी को सूचना दी और खुद उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। हमलावरों में से एक के सिर में चोट लगी थी। वह भी अपने लोगों के साथ जिला अस्पताल में पहुंचकर उपचार करा रहा था। जब अनूप के मौत की सूचना उसे मिली तो सभी मौके से भाग गए। पत्नी मधुबाला की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने अजीत राय उर्फ चुन्नू राय, खुशहाल मंसूर, सन्नी राय, अश्वनी राय निवारी गौरा, विजय पांडेय उर्फ पट्टू के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। हत्यारोपियों को पकड़ने के लिए इंस्पेक्टर क्राइम शशांक शेखर राय, स्वॉट टीम के संतोष यादव लगे रहे। रातभर संभावित जगहों पर छापेमारी की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने आरोपियों के परिवार के कुछ सदस्यों को हिरासत में लिया है। सीओ सिटी वरुण मिश्र का कहना है कि हत्या और बलवा का केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट