
बिन मौसम बरसात को किसानों ने दिखाया औकात
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Feb 13, 2024
- 227 views
अनिश्चितकालीन धरने के 43वें दिन भी किसान डटे रहे धरने पर
संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। जिला के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के मसोई गांव स्थित पीएनसी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के बेस कैंप पर अनिश्चितकालीन धरने के 43वें दिन, बिन मौसम बरसात को किसानों ने दिखाई औकात। पानी भीगते हुए भी किसान धरने पर बैठे रहें। आपको बता दे की भारतमाला परियोजना वाराणसी कोलकाता एक्सप्रेस वे के निर्माण हेतु, सरकार द्वारा जिला के किसानों की अधिग्रहित की गई भूमि की उचित मुआवजा की मांग न मानने के विरुद्ध किसानों के द्वारा, कैमूर भाजपा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष विमलेश पांडेय के नेतृत्व 20 किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए, विगत 2 जनवरी से ही पीएनसी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के कैंप में अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है। जिस क्रम में एक किसान की मृत्यु के उपरांत भी कड़ाके की ठंड को तो बेअसर किया ही गया था। पर मंगलवार के दिन किसानों द्वारा बिन मौसम के अचानक बरसात की भी औकात दिखा दिया गया।धरना पर बैठे दर्जनों किसानों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। दिन भर रूक रूक बारिश होते रहा,पर किसान तिरपाल ओढ़कर भी धरने पर बैठे रहे। किसानों ने कहा कि मुआवजा नहीं मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा।किसान मजदूर एकता जिंदाबाद उचित मुआवजा नहीं तो सड़क नहीं के नारे लगाते हुए धरना पर बैठे किसानों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। धरना पर दर्जनों किसानों के साथ बैठे पशुपति नाथ सिंह महासचिव किसान संघर्ष मोर्चा कैमूर ने कहा अनिश्चितकालीन धरना किसानों का संकल्प यात्रा है। अनिश्चितकालीन धरना में अवधेश सिंह राजू सिंह श्याम सुन्दर सिंह भुपेंद्र सिंह राजेंद्र सिंह सुधीर सिंह राजनाथ सिंह नन्दन पटेल चंदन सिंह रामदहीन कुशवाहा उदयनाथ सिंह आदि दर्जनों किसान शामिल हुए।
रिपोर्टर