मुंडेश्वरी धाम में सहस्त्रचंडी एवं महारुद्राभिषेक महायज्ञ का 14 से शुभारंभ

संवाददाता गोल्डेन पांडेय की रिपोर्ट


भगवानपुर(कैमूर) ।। मुंडेश्वरी धाम के यज्ञशाला में आगामी 14 फरवरी से सहस्त्रचंडी एवं महारुद्राभिषेक महायज्ञ का शुभारंभ होगा, फिर 24 फरवरी को हवन पूजन एवं भंडारे के साथ संपन्न हो जाएगा। इस क्रम में 19 फरवरी को भजन कीर्तन कार्यक्रम भी आयोजित होगी। जानकारी हो कि इस महायज्ञ का यह 44वां गौरवशाली वर्ष है। जिसे मां मुंडेश्वरी संस्कृत संस्थान द्वारा संचालित किया जाता है, जिसके संस्थापक  स्व. राजमोहन उपाध्याय (बीएचयू वाराणसी) तथा अध्यक्ष उनकी धर्मपत्नी भगवती उपाध्याय हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट