रेड रोज पब्लिक स्कूल में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर शिक्षक एवं बच्चों ने किया पूजा

चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव

चैनपुर(कैमूर) ।। थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत हटा में रेड रोज पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी को लेकर मां सरस्वती की प्रतिमा रखकर किया गया पूजा के  साथ श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। तत्पश्चात  सभी छात्र-छात्राओं ने मां सरस्वती की आराधना वर दे वीणा वादिनी वर दे, भजन गाकर  छात्र-छात्राओं ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया । बसंत पंचमी की पूजन के पश्चात पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सभी भारत माता के वीर जवानों के शोर्य एवं बलिदान को शत-शत नमन एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शहीद हुए जवानों के लिए दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति प्रदान हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक दिलीप कुमार उपाध्याय,  प्रधानाध्यापक श्री राजेश गोंड ,शशांक उपाध्याय सभी शिक्षक , शिक्षिका एवं छात्र-छात्रा  उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट