अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

Ab न्यूज़ के लिए रामगढ़ से मांटू प्रसाद

रामगढ़ कैमुर ।। गुरुवार के शाम देवहलिया पथ पर सहूका  नहर  के समीप अज्ञात  वाहन के चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । आनंन फानन में ग्रामीण  के  मदद से रामगढ़ रेफरल अस्पताल लाया गया जहां  चिकित्सक के द्वारा बेहतर इलाज किया गया कुछ देर बाद घायल युवक की स्थिति बिगड़ते देख  भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, घायल युवक  की पहचान बक्सर जिला के राजपुर थाना क्षेत्र के सोहवर के नरेंद्र राम का पुत्र रोशम लाल राम बताया जाता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट