गाजा बाजा के साथ मां सरस्वती का किया गया विसर्जन

अनुमंडल संवाददाता गोल्डन पान्डेय की रिपोर्ट 


भगवानपुर ।। भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत क्षेत्र में विद्या की देवी सरस्वती मां की पूजा बड़े बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मूर्ति स्थापना कर विद्यालय के बच्चों ने आज सरस्वती मां की प्रतिमा को बड़ी ही उत्साह से गाजा बाजा के साथ सरस्वती मां की जय का नारा लगाते हुए नदियों में विसर्जन किया गया । कहा जाता है कि सरस्वती मां कों ज्ञान और विद्या की देवी माना जाता है इसलिए खासकर विद्यार्थी मां सरस्वती की पूजा बड़े ही उत्साह के साथ और लग्न प्रेम से करते हैं। वैसे तो गांव - गाव के लोग भी मां की पूजा अर्चना करते हैं अपने विश्वास के साथ । और प्रशासनिक देख-रेख में शांतिपूर्वक विसर्जन किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट