पीएनबी आरसेटी चैनपुर में 18 वर्ष से 45 वर्ष के इच्छुक महिला एवं पुरुष को ट्रेनिंग देकर बनाया जाता है स्वावलंबी

चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव


कैमूर ।। चैनपुर विधानसभा के चैनपुर प्रखंड अंतर्गत किसान भवन के बगल में ब्लॉक कैंपस चैनपुर में पीएनवी आरसेटी चैनपुर में 18 वर्ष से 45 वर्ष के इच्छुक महिला एवं पुरुष को अलग-अलग कामों का ट्रेनिंग देकर स्वालंबी बनाया जाता है आपको बताते चलें कि पीएनवी आरसेटी के डायरेक्टर मनोज कुमार के द्वारा बताया गया कि यह प्रशिक्षण पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान पीएनबी अरसेटी ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के अधीन 18 वर्ष से 45 वर्ष के महिला एवं पुरुष को कैमूर के पूरे विभिन्न क्षेत्रों से लोगों को प्रशिक्षण कराया जाता है। महिला एवं पुरुष तय उनको करना है कि हम कौन सा प्रशिक्षण लेना चाहते हैं। यहां तो सभी प्रकार के ट्रेनिग दिया जाता हैं जैसे पापड अचार बनाना, डेयरिंग एवं वर्मी कंपोस्टिंग मुर्गा पालन, कंप्यूटर डेस्कटॉप पब्लिकेशन ,अगरबत्ती बनाना  खिलौना बनाना, बिजली मोटर एवं पंपसेट मरम्मत करना, घरेलू बिजली उपकरण मरम्मत करना , दो पहिया सर्विसिंग मल्टी फोन सर्विसग कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग, ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट, घरेलू उत्पाद बनाना ,वूमेंस टेलर ,बकरी पालन, मधुमक्खी पालन, मशरूम की खेती, तमाम तरह के ट्रेनिंग को दिया जाता है ट्रेनिंग के बाद लोगों की सावलम्बन के लिए बैंकों के द्वारा लोगों को स्वरोजगार करने के लिए लोन भी मुहैया कराया जाता है इस प्रशिक्षण में महिला एवं पुरुष को नाश्ता भोजन रहने एवं प्रशिक्षण सभी निशुल्क कराया जाता है जहां लोग महिला घर में ग्रहिनी कार्य करते हुए भी अपना अपना रोजगार कर सकती हैं वही ट्रेनिंग देते हुए पीएनबी हाटा ब्रांच के पूर्व मैनेजर  श्री अशोक कुमार श्रीवास्तव के द्वारा बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है अब तक नई वित्तीय वर्ष में 794 कैंडिडेट प्रशिक्षत हो चुके हैं वही ट्रेनर विनीत पटेल सरिता कुमारी सभी लोग मौजूद रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट