गांव के सिवान में मिला एक युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

संवाददाता संदीप गुप्ता की रिपोर्ट

भभुआ (कैमूर) ।। चांद थाना क्षेत्र अंतर्गत शिव गांव के 40 वर्षीय अरविंद कुमार मौर्य की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई जिसका शव गांव के ही सिवान में मिला। वही मृतक के भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरा भाई पिछले 8 महीने से उत्तर प्रदेश के सैय्दराजा में रहता था वही सुबह में जब गांव के लोग शौच के लिए निकले तो गांव के सिवान में एक व्यक्ति का शव दिखाई दिया जहां गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल भभुआं भेज दिया वहीं मृतक के भाई ने गांव के कुछ लोगों को हत्या कर शव को फेंकने की आशंका जताया है। मृतक चांद थाना क्षेत्र के शिव गांव निवासी राधेश्याम मौर्य के 40 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार मौर्य है। पुलिस हत्या के मामले की जांच में जुटी हुई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट