प्रेम विवाह से नाराज भाई ने बहन को गोली मार कर किया हत्या की कोशिश

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट

कैमूर ।। जिला के कुदरा थाना क्षेत्र  के नेवरास गांव में प्रेम विवाह से नाराज भाई ने बहन को गोली मारकर किया हत्या की कोशिश।घटना के संबध में परिजनों ने बताया कि घायल प्रिया कुमारी उम्र लगभग 21 वर्ष पिता गुप्तेश्वर शर्मा गांव के ही रहने वाले कामेश्वर सिंह के पुत्र अनीश कुमार से युवती दो साल पहले ही प्रेम विवाह कि थी।बहन के प्रेम विवाह से बड़ा भाई बृजकिशोर शर्मा उर्फ छोटू उम्र लगभग 25 वर्ष नाराज था। रविवार को गुप्तेश्वर शर्मा अपनी बहन के घर गया, जहां घर में बहन के अलावा कोई नहीं था। भाई ने बहन को आवाज दिया बहन के पास आते ही भाई ने बहन पर ताबड़तोड़ चार गोलियां चला दिया। एक गोली बहन के हाथ में लगी वहीं दूसरी गोली बहन के सीने में जा लगा जिससे युवती लहूलुहान हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद भाई मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों द्वारा घटना की सूचना थाना प्रशासन को दिया गया, मौके पर पहुंचे थाना प्रशासन द्वारा आसपास के लोगों की सहयोग से युवती को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा लाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा औपचारिक इलाज के उपरांत समुचित इलाज हेतु हायर सेंटर वाराणसी के लिए स्थानांतरित कर दिया गया। समाचार प्रेषित करने तक घायल युवती प्रिया कुमारी की स्थिति नाजुक है। पुलिस वृजकिशोर शर्मा उर्फ छोटू की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट