नर्सिग अनुसंधान संस्थान का जिला परिषद ने किया उद्घाटन

सूचित पांण्डेय की रिपोर्ट


भभुआं (कैमूर) ।। शहर वार्ड नंबर 3 में मां गिरिजा नर्सिंग अनुसंधान संस्थान का जिला परिषद ने किया उद्घाटन। जिला परिषद सदस्य भभुआ  विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने बताया कि भभुआ यह संस्थान अश्वनी कुमार जी के द्वारा शुरू किया गया है। जिसमें A. N. M, G. N. M, NURSING की पढ़ाई छात्र-छात्राएं कर सकते हैं।

जिसका B.N.R.C पटना व RECOGNIZATION बिहार ।हेल्थ विभाग पटना अधिकृत है मैं यहां आया हूं उद्घाटन करने के लिए छात्र-छात्राओं का बेहतर भविष्य बने इसके लिए हर तरह से प्रयासरत रहते हैं।ज्यादा से ज्यादा छात्र और छात्राएं मेडिकल कोर्स करें और देश के लिए अपना योगदान दे। और जन सेवा की भावना से कार्य करें व जनता की सेवा करें मेडिकल कॉलेज छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग देश के भविष्य हैं  आप  लोगों को हर तरह से सहायता  किया जाएगा। सरकार के द्वारा जो भी विद्यार्थियों को जो भी छात्रवृत्ति मिलती है उसमें भी जिला के अधिकारियों से बात कर कर समय से मुहैया कर दिया जाएगा । इस मौके पर संतोष राम , कृष्णानंद सिंह  किशोर सिंह  अकलू राम सुभाष यादव भोलू लू यादव,लव पटेल साइट सैकड़ो छात्र-छात्राएं अभिभावक मौजूद रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट