स्टेशन से मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराने हेतु पीड़ित ने सौंपा आवेदन

संवाददाता जैनेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट 

कुदरा (कैमूर) ।। रेल स्टेशन परिसर से मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराने हेतु पीड़ित ने सौंपा आवेदन। पीड़ित से मिली जानकारी के अनुसार ओम प्रकाश मौर्य पिता भगवान सिंह कुदरा थाना क्षेत्र के नसेज गांव के निवासी हैं। जो बीते 11 मार्च दिन सोमवार को, अपने गांव से मोटरसाइकिल गाड़ी क्रमांक बी आर 45 एच 9166 होंडा सीबी साईन कुदरा रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म की बाहरी सीढ़ी के समीप सुबह 8:00 बजे के लगभग खड़ा करके टिकट लेने के लिए गए हुए थे। जब 9: बजे के लगभग टिकट लेकर बाहर आए तो उनका मोटरसाइकिल वहां नहीं मिला। पीड़ित ने बताया कि मेरे द्वारा जीआरपी थाने में आवेदन दिया गया, पर उनके द्वारा आवेदन नही लिया गया। चुंकि, पीड़ित द्वारा पार्किंग का जगह रहने के बवजूद भी अन्यत्र जगह गाड़ी खड़ा किया गया था।अंततः पीड़ित द्वारा थाना अध्यक्ष विकास कुमार से मिल थाना प्रशासन को आवेदन सौंपते हुए मामला दर्ज कर कार्यवाही हेतु आग्रह किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट