विधायिका द्वारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय का किया गया निरीक्षण, नहीं मिले विभागीय पदाधिकारी

पदाधिकारी की माने तो विभागीय कार्य से अन्यत्र जगह उपस्थित रहें

कैमूर- जिला अंतर्गत प्रखंड सह अंचल कार्यालय कुदरा का स्थानीय विधायिका संगीता कुमारी के द्वारा किया गया निरीक्षण, अधिकांश विभागों के अधिकारी कार्यालय से नदारद पाएं गए। मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड सह अंचल कार्यालय में, अधिकारी का न होना, कार्यों में लापरवाही का, क्षेत्रीय जनता की शिकायत पर स्थानीय विधायिका संगीता कुमारी द्वारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय का दौरा कर संबंधित विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेने का प्रयास किया गया। पर अधिकांश विभागों के अधिकारी कार्यालय में नहीं मिलें। संदर्भ में जब जानकारी लिया गया तो अधिकांश कर्मियों के साथ ही अधिकारियों द्वारा कहा गया की चुनाव का समय नजदीक देखते हुए बार-बार बैठक होता है जिसमें की जाना पड़ता है। और लगभग विभागीय कार्य से ही अन्यत्र जगह उपस्थित रहें। विधायिका के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज जायसवाल, जिला महामंत्री अनुपम पांडेय, लोजपा रामविलास जिला अध्यक्ष गजेंद्र गुप्ता, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, जिला पार्षद श्वेता गुप्ता, प्रखंड महामंत्री रंजन सिंह, ऋषभ प्रताप सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट