सांड को नुकीले हथियार से मार कर किया लहूलुहान

संवाददाता गोल्डन पांडेय की रिपोर्ट


भगवानपुर (कैमूर) ।। स्थानीय थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव से एक काफी निर्दयता वाली खबर सामने आई है, जिसे देखकर किसी का भी मन दुखित हो सकता है। दरअसल बुधवार की शाम भगवानपुर बाजार में देखा गया कि सड़क पर टहल रहे एक सांड के दो हिस्से काफी जख्मी हो चुके हैं। देखने से ऐसा प्रतीत होता है की किसी नुकीले एवं धारधार हथियार से सांड पर हमला किया गया है, जिससे बेजुबान सांड का शरीर लहूलुहान हो चुका है। अब स्थिति यह है कि घायल सांड पीड़ा के मारे बेचैन होकर इधर-उधर फिरता नजर आ रहा है। जिसे देखकर हर किसी के मन में पीड़ा हो रहा है। घायल सांड भगवानपुर गांव के वार्ड नंबर 6 का बताया जाता है। जो कि ज्यादातर समय अपने वार्ड नंबर क्षेत्र में यानी कि हाई स्कूल क्षेत्र में हीं व्यतीत करता रहता है। कयास लगाया जा रहा है कि उक्त सांड किसी किसान के खेत में फसल चरने चला गया होगा, जिससे संबंधित किसान ने आपना आपा खोते हुए उसपर नुकीले धारदार हथियार से हमला कर जख्मी कर दिया होगा। हालांकि किस व्यक्ति ने उक्त सांड को जख्मी किया है, फिलहाल यह बात ज्ञात से परे है। मगर जख्मी सांड को देखकर शायद हीं कोई ऐसा व्यक्ति होगा, जो कि इस अमानवीय घटना का निंदा न करता हो।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट