
कलम क्रांति के द्वारा तीन परीक्षा केंद्र पर कराया गया प्रतिभा खोज परीक्षा
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Mar 17, 2024
- 145 views
24 मार्च 2024 को उत्तीर्ण बच्चों को किया जाएगा सम्मानित
जयप्रकाश गुप्ता की रिपोर्ट
नुआवं ।। लोहिया जगदेव इंटर कालेज में कलम क्रांति एजुकेशन फाउंडेशन के द्वारा प्रतियोगिता कराया गया जिसमें उत्तीर्ण प्रतिभागियों को 24 मार्च 2024 को किया जाएगा सम्मानित। कलम क्रांति एजुकेशन फाऊंडेशन के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दिया जाता है बढ़ावा जो बच्चे अपने प्रतिभा को दिखाना चाहते हैं उनके लिए समय-समय पर प्रतियोगिता कराया जाता है। प्रखंड टॉपर बनने के लिए सुनहरा अवसर प्रतिभा दिखाओ अपने अभिभावक और विद्यालय का नाम रोशन करो एवं जहां के बच्चे ग्रुप रीडिंग कर रहे हैं उनको निशुल्क पुस्तक उपलब्ध कराती है कलम क्रांति। कलम क्रांति एजुकेशन फाउंडेशन के द्वारा तीन केंद्र बनाया गया (1)लोहिया जगदेव इंटर कॉलेज नुआंव (2)ललिता देवी बालिका उच्च विद्यालय मुसिया दरौली (3) आरबीएस लिटिल स्टार मुखराम विद्यालय में आठवीं नवमी दसवीं बारहवीं और जनरल कंपटीशन का परीक्षा कराया गया जिसमें कूल 382 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें बालक और बालिका पक्ष से प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान तक सम्मानित किया जाएगा जिसमें पर्यवेक्षक के रूप में कलम क्रांति एजुकेशन फाऊंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष शशिकांत सिंह, प्रदेश महासचिव रंभा यादव, मुख्य सलाहकार जयप्रकाश गुप्ता, सलाहकार अशोक ठाकुर, नरेंद्र राय उर्फ गुड्डू, राय शशि भूषण राय, भानु प्रताप सिंह ,निखिल सिंह ,पंकज पाल ,शेरे आलम ,दीपक गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, अंकिता कुमारी, महफूज अंसारी, लोहिया जगदेव इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल ललन सिंह एवं गोविंद सिंह के देखरेख में संपन्न हुआ।
रिपोर्टर