महिला कॉलेज से कर्मचारी व छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

कैमूर ।। भभुआ नगर स्थित शहीद संजय सिंह महिला महाविद्यालय में सोमवार को मतदाता जागरूकता को लेकर कर्मचारी व छात्राओं को द्वारा रैली निकाली गई। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक एवं इकाई दो के संयुक्त तत्वाधान में हमारा पहला वोट देश के लिए समर्पित है। इस कार्यक्रम अंतर्गत महाविद्यालय परिसर से एकता चौक तक रैली निकाली गई है। महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ तारा सिंह ने बताया कि लोकतंत्र में भागीदारी हम सब की जिम्मेदारी नारा के साथ महाविद्यालय के समस्त शैक्षिक एवं गैर शैक्षिक कर्मचारियों तथा छात्राओं द्वारा रैली निकाल कर जागरूकता करने का काम किया गया था। जिसमें खुद मतदान करने तथा अन्य मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने का जागरूक किया गया है। जो हमारे देश के युवा युवती भी मतदाता जागरूकता में चढ़ बढ़कर कर हिस्सा ले और एक दूसरे को मतदान करने को प्रोत्साहित करें। इससे संबंधित मतदाता जागरूकता पर कई नारे लगाकर छात्राओं ने रैली निकाली। मौके पर डॉ सुमन सिंह डॉक्टर अंजु सिंह डॉक्टर शिव कुमार पांडे अमित कुमार डॉक्टर नीलम श्रीवास्तव डॉक्टर उपेंद्र नारायण सिंह डॉक्टर राजन सिंह विकेश कुमार सच्चिदानंद चौबे एवं महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मी मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट