
श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह का डॉ संतोष जायसवाल ने किया स्वागत
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Mar 24, 2024
- 316 views
बिहार ।। भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ कैमूर के जिलाध्यक्ष डॉ संतोष जायसवाल ने नव-निर्वाचित श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह को उनके गाँव बघिनि पहुँच कर बधाई देते हुए स्वागत किया ।
डॉ संतोष जायसवाल ने बताया कि संतोष सिंह जी अपनी कड़ी मेहनत से दो बार से लगातार एमएलसी के पद पर हैं और भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ कैमूर को जब भी जरूरत पड़ती है खड़े रहते हैं । इनके कार्य कुशलता को देखते हुए प्रदेश भाजपा नेतृत्व ने भरोसा जताते हुए श्रम संसाधन मंत्री बनाया जिसके लिए मैं प्रदेश भाजपा नेतृत्व को धन्यवाद करता हूँ ।
डॉ संतोष जायसवाल ने आगे बताया कि कैमूर के इस लाल को मंत्री बनाये पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ कैमूर बेहद खुश है और हमलोगों को विश्वास है कि संतोष सिंह जी अपने मंत्रालय का विकास कर इतिहास रचेंगे । मौके पर डॉ धर्मेंद्र कुमार, दारा सिंह, राणा सिंह, रमेश सिंह एवं अन्य लोग मौजूद रहे ।
रिपोर्टर