
मोहनियां में चार पशु तस्कर गिरफ्तार, दो ट्रक से 60 मवेशी बरामद, जांच में जुटी पुलिस
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Mar 29, 2024
- 180 views
मोहनियां (कैमूर) ।। पुलिस ने तस्करी की 60 मवेशियों के साथ चार तस्कर गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार मोहनियां थाना पुलिस ने ग्राम दसौती नहर पहुँचकर मोहनियों-रामगढ़ रोड की तरफ से आने वाली वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान दसौती नहर के रास्ते दो कंटेनर (ट्रक) आयी, जो पुलिस को चेकिंग करते देखकर उक्त दोनो कंटेनर का चालक भागने लगें, जिसे उपस्थित पुलिस पदाधिकारी एवं बल द्वारा पकडा गया। पकड़ाये दोनो कंटेनर से कुल चार व्यक्ति पकड़ाये गये तथा दोनो कंटेनर से 30-30 मवेशी को क्रूरता पूर्वक लोडकर तश्करी हेतु ले जाते हुए पाया गया। मौके पर पकड़ाये चारो व्यक्तियों के द्वारा पुलिस पदाधिकारी व बल के साथ धक्का-मुक्की कर भागने का प्रयास किया गया। थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि दोनों कंटेनर एवं पशुओं को जब्त कर लिया गया है। साथ ही उनके पास से 87000 रूपया नकद एवं चार मोबाइल भी जप्त किया गया है।गिरफ्तार तस्कर उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला के फलावदा थाना क्षेत्र अंतर्गत फलावदा निवासी सरफू का पुत्र मोमिन, दूसरा तस्कर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर जिला के मुजफ्फरपुर थाना अंतर्गत सऊदीपुर रोड नयाजुपुरा निवासी मरहूम शरीफ अहमद का पुत्र मो० नसीम अहमद, जबकि तीसरा तस्कर उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर जिला के मुजफ्फरनगर थाना अंतर्गत तालाब ए टू जेड रोड निवासी शमशाद का पुत्र अलबक्स एवं चौथ आरोपी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिला के गंगो थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनौती निवासी मरहूम इस्लाम का पुत्र इसरार है। गिरफ्तार तस्करों को पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।
रिपोर्टर