एन एच -104 परिवर्तित 227- बना खलिहान

शिवहर से ब्यूरो चीफ आकाश साहू की रिपोर्ट


शिवहर -- जी हां, आज हम सबसे छोटे किसानों की बात कर रहे हैं। जिनके पास कुछ खेत होते हैं पर अपने फसल को सुखाने व संरक्षित करने को लेकर खलिहान एवं दरवाजे नहीं होते ।जिस कारण वे मजबूरन सड़क पर फसल सूखाने को विवश होते हैं एवं फसल को संग्रहण करते हैं।

इन लोगों के द्वारा फसल को सड़क पर सूखाने के क्रम में बहुत बड़ी दुर्घटना होते-होते बचती है। यह दृश्य एन एच -104 परिवर्तित सड़क -227 सड़क पर प्रायः देखने को मिल जा रही है।

अनाजों को धूप में अच्छी तरह से सुखा लिया जाने के लेकर कभी-कभी तो मसूरी, बांग्ला, खेसारी के फसल को सड़क पर फसल सूखाने को लेकर रखा जाता है।जिस कारण बड़ी दुर्घटना होने को आमंत्रित करता है यह सड़क पर रखे हुए फसल।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट