
लालगढ़ छावनी में भीषण आग लगने से घर जलकर हुआ राख
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Apr 05, 2024
- 155 views
शिवहर से ब्यूरो चीफ आकाश साहू की रिपोर्ट
शिवहर ।। जिला प्रखंड डुमरी कटसरी पंचायत मकसुद पुर कररिया पंचायत में लालगढ़ छावनी में फिर आग का तांडव, एवं भीषण अगलगी की अलग-अलग घटना में 15घर जलकर हुआ राख।
लालगढ़ छावनी के निवासी खेदु महतो के घर में आग लगने से एक बुलोरो,12बकरी,एक गाय समेत लाखों रूपये के की संपत्ति जलकर हुआ राख अग्नि वाहन के टीम एवं ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया डुमरी कटसरी के सीओ मोना कुमारी ने दी जानकारी
रिपोर्टर